
इंदौर। लड़कियों (Girls) के खरीद फरोख्त के मामले में गिरफ्तार (Arrest) मानव तस्कर मोमून उर्फ विजय दत्त की जहां डाका, बांग्लादेश एनसीपी (Bangladesh NCP) को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तलाश वहीं पुलिस (Police) इसके जेल में बंद साथी उज्जवल ठाकुर को भी ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी।
बताया जा रहा है कि मोमून वर्ष 1994 में बांग्लादेश (Bangladesh) से भारत आ गया था। वह ढाका में यह वांटेड है। कुछ समय कोलकाता और मुंबई में रहा। जब उसे पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो वह इन्दौर आकर अपने एक साथी उज्जवल ठाकुर के साथ यहां रहने लगा था। हालांकि वह बाद में मानव तस्करी के मामले में मुंबई नालासुपारा क्षेत्र से पकड़ा गया था। फिलहाल वह सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस उसका ट्रैजिट रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि मोमून इन्दौर के अलावा आसपास के इलाकों में बड़े रसूखदारों को 40 से ज्यादा लड़कियां सप्लाय कर चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved