img-fluid

शख्‍स थाईलैंड से ट्रॉली बैग में ला रहा था लंगूर, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा

October 31, 2025

नई दिल्‍ली । मुंबई (Mumbai) में कस्टम विभाग (Customs Department) ने गुरुवार को बैंकॉक (Bangkok) से आए एक शख्स के पास से 2 सिलवरी गिबन यानी लंगूर जब्त किए हैं। इनमें से एक लंगूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि खास सूचना के आधार पर बुधवार को इस यात्री को पकड़ा गया। यात्री को कस्टम्स एक्ट और वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने एक बयान में बताया, “बैगेज की जांच के दौरान ट्रॉली बैग के अंदर एक टोकरी में छिपाकर रखे गए दो गिबन मिले। इनमें से एक की उम्र दो महीने और दूसरे की चार महीने थी।”बता दें कि सिलवरी गिबन इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पाए जाते हैं और इन्हें IUCN की ‘एंडेंजर्ड’ सूची में रखा है और जंगली इलाकों में इनकी संख्या 2,500 से भी कम रह गई है।

अधिकारियों ने बताया, “हवाई सफर के दौरान ऐसे जानवरों की मौत की संभावना ज्यादा होती है। अगर वे जिंदा भी बच जाएं, तो भी इनके असली घर यानी प्राकृतिक माहौल से बाहर जिंदा रहने की संभावना बहुत कम होती है, चाहे सिंडिकेट का खरीदार इन्हें कितनी भी अच्छी सुविधाएं दे।”

Share:

  • Bigg Boss 19 में नया लव एंगल.... तान्या मित्तल ने पहने अमाल मलिक के कपड़े, दोनों में दिखी क्लोज बॉन्डिंग

    Fri Oct 31 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कुछ दिनों से तान्या मित्तल और अमाल मलिक (Tanya Mittal and Amaal Malik) के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिख रहा है। दोनों की बॉन्डिंग क्लोज हो रही है जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं शो में नया लव एंगल तो नहीं बनने वाला। इसी बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved