img-fluid

कंट्रोल रूम को उडाने की धमकी देने वाला खजराना से गिरफ्तार

November 30, 2025

इंदौर। अमरावती कंट्रोल रूम को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर के खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, उसे देर रात अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ लेकर गई है। पुलिस खजराना के अनुसार कल अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया था कि किसी व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से अमरावती कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में केस दर्ज किया है।


  • मामला गंभीर होने से जांच क्राइम ब्रांच अमरावती को दी गई थी। टीम ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह इंदौर के खजराना क्षेत्र की निकली। इस पर खजराना पुलिस को सक्रिय किया गया। टीआई मनोज सेंधव की टीम ने वहां से भेजे नंबर और फोटो के आधार पर संदिग्ध आरोपी हरीश उर्फ सोहेल शेख पिता पांडुरंग धारवे 33 साल निवासी शिवाजीनगर अमरावती को गिरफ्तार किया है, वह नाहरशाह दरगाह के पास से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद अमरावती क्राइम ब्रांच को सूचना दी। देर रात अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर पहुंची और आरोपी को अपने साथ लेकर गई है।

    Share:

  • एक्ट्रेस मधुबाला अपार धन-दौलत की थी मालकिन, एक गलती ने किया किया कंगाल

    Sun Nov 30 , 2025
    डेस्क। मधुबाला (Madhubala) और मीना कुमारी (Meena Kumari) अपने दौर की सबसे सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों (Beautiful Actresses) में से एक थीं। दोनों के स्टारडम के आगे बड़े-बड़े अभिनेता भी फीके लगते थे। लेकिन, खूबसूरती और टैलेंट के मामले में एक तेलुगु सिनेमा की अभिनेत्री इन दोनों ही हसीनाओं को टक्कर देती थी और रईस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved