img-fluid

मैनचेस्टर सिटी ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर सैम मेविस के साथ किया करार

August 11, 2020

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम की सदस्य सैम मेविस के साथ करार किया है। हालांकि करार कितने समय का है,इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

27 वर्षीय मेविस राष्ट्रीय महिला फ़ुटबॉल लीग संगठन नॉर्थ कैरोलिना कौरेज से क्लब में शामिल हुई हैं। मेविस ने मैनचेस्टर सिटी से जुड़ने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “जब उन्होंने क्लब के लिए खेलने के अवसर के बारे में सुना तो मुझे अपना निर्णय लेने में समय नहीं लगा।”

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने मेविस के हवाले से कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि सब कुछ सुलझ गया। यह मौका वास्तव में मेरे लिए शानदार है- जैसे ही मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने के मौके के बारे में सुना, मैंने तुरंत हां कह दी।”

उन्होंने कहा,”मैनचेस्टर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक है और मैंने इस क्लब के अविश्वसनीय सुविधाओं के बारे में काफी अच्छी बातें सुनी हैं। मैंने लंबे समय तक पुरुष टीम का भी अनुसरण किया है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मनरेगा के साथ 'न्याय' लागू करे सरकार : राहुल गांधी

    Tue Aug 11 , 2020
    नई दिल्ली। खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को सिर्फ वादे नहीं बल्कि मजबूत इरादे के साथ रोजगार की जरूरत है। इसके लिए मनरेगा जैसी योजना बहुत आवश्यक है। वहीं गरीबों की मदद के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved