
भोपाल। चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रामनवमी पर चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदाकिनी नदी को हम नर्मदा नदी से जोड़ेंगे। मझगंवा के पास करोड़ों रुपए की लागत से बड़ा बांध बनेगा। इससे दोनों बहनों (नर्मदा और मंदाकिनी) का मिलन होगा। चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई हेतु भारत सरकार की मदद से हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। इसके लिए आमजन और संतों का सहयोग भी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved