img-fluid

MPPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जीवित पंजीयन होना अनिवार्य, वरना नहीं दे पाएंगे पेपर

March 12, 2022

इंदौर । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों (candidates) को आयोग द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. MPPSC द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली समस्त परीक्षाओं (examinations) में मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है. इंटरव्यू के दौरान आवेदकों का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र अनिवार्य है.


इंटरव्यू के लिए अनिवार्य है पंजीयन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त जो जीवित पंजीयन क्रमांक उसमें भरता है, वह अंतिम चयन तक मान्य रहेगा. लेकिन यदि उसके जीवित पंजीयन की वैधता चयन प्रकिया के दौरान इंटरव्यू होने से पहले समाप्त हो जाती है, तो उम्मीदवार को रोजगार कार्यालय से जीवित पंजीयन को दोबारा बनवाना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय दोनों पंजीयन प्रमाण-पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा.

दरअसल, MPPSC द्वारा आयोजित कई परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा कटऑफ से ज्यादा नंबर आने के बाद भी उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता था. क्योंकि इन उम्मीदवारों का रोजगार पंजीयन नहीं होता था. जिसको लेकर उम्मीदवारों द्वारा बार-बार ये प्रश्न पूछा जाता था कि उनका नंबर कटऑफ से ज्यादा होने के बाद भी उन्हें क्यों नहीं बुलाया जाता है. जिसका जवाब MPPSC द्वारा जारी इस विज्ञापन के माध्यम से दिया गया है.

Share:

  • नकुलनाथ ने यूपी चुनाव परिणाम को बताया निराशाजनक, कहा- शिवराज सिंह से करूंगा मुलाकात

    Sat Mar 12 , 2022
    छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा (Chhindwara) से कांग्रेस (Congress) के युवा सांसद नकुलनाथ (Nakulnath) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए चुनाव परिणामों (election results) को लेकर कहा है कि परिणाम बेहद निराशाजनक आए हैं. किन्तु जनता का फैसला ही अंतिम और सर्वमान्य होता है. जिसे स्वीकारते हुए आने वाले समय में कहां गलतियां हुई है, उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved