img-fluid

फूटी कोठी ब्रिज के लिए सर्विस रोड पर लगी मंडी निगम ने हटाई

September 02, 2023

फूटी कोठी चौराहे पर फ्लायओवर के लिए हटाईं बाधाएं

इन्दौर। इन्दौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) द्वारा फूटी कोठी चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के लिए सर्विस रोड (Service Road) की सब्जी मंडी और अन्य बाधाओं को हटाने का काम आज निगम, प्रशासन और आईडीए के अधिकारियों द्वारा शुरू किया गया। इस दौरान कई सब्जी व्यापारी वहां से हटने को तैयार नहीं थे। निगम ने सामान जब्ती की चेतावनी दी तो वे खुद ही सामान हटाने में जुट गए। फुटपाथ पर लगी करीब 250 से ज्यादा दुकानें और गुमटियां वहां से हटाई गईं और सर्विस रोड पर ही कुछ दूरी पर उनकी व्यवस्थित बसाहट कराने का दावा किया जा रहा है, जबकि कई लोगों का कहना है कि सर्विस रोड पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर मंडी वालों को शिफ्ट करने से यातायात की व्यवस्था वहां भी प्रभावित होगी।

इन्दौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) द्वारा खजराना, भंवरकुआं और फूटी कोठी चौराहे पर फ्लायओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए वहां अलग- अलग हिस्सों में बाधाएं हटाने का काम भी चल रहा है। आज सुबह 7 बजे इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस बल लेकर अमला क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचा। फूटी कोठी चौराहे पर चंदननगर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वहां पिलर से लेकर अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं, लेकिन फूटी कोठी से चंदननगर की ओर जाने वाली सडक़ की सर्विस रोड पर फुटपाथों से करीब 250 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें लगती रही हैं, जिसके कारण वहां दिनभर जाम लगता है। निगम की टीम ने फूटी कोठी चौराहे के समीप ही लगने वाली मंडी को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की और मुनादी कर व्यापारियों को सामान हटाने के लिए कहा तो कई दुकानदार निगम अफसरों के पास जा पहुंचे और कहने लगे, वे वर्षों से यहां दुकानें लगा रहे हैं। निगम अधिकारियों ने उन्हें सर्विस रोड पर आगे के हिस्से में जाकर दुकानें लगाने को कहा। उक्त क्षेत्र से कई गुमटियां और सडक़ तक हुए कब्जे भी हटाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अब सर्विस रोड के आगे के हिस्सों में लगेगा जाम

नगर निगम ने फूटी कोठी क्षेत्र और महावीर हास्पिटल के समीप से फुटपाथों पर लगी सब्जी की दुकानें बड़ी संख्या में वहां से हटा दीं, लेकिन यही मंडी चंदननगर जाने वाली सर्विस रोड पर आगे के हिस्सों में जगह देकर बसा दी गई। अब फूटी कोठी के हिस्से में तो जाम नहीं लगेगा, लेकिन जो वाहन फूटी कोठी से चंदननगर की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए जाएंगे, उनकी फजीहत होगी, क्योंकि सर्विस रोड पर आगे के हिस्सों में फुटपाथ पर दुकानें लगेंगी।

Share:

  • MP में 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, चुनावी साल में CM शिवराज का बड़ा ऐलान

    Sat Sep 2 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हाल के दिनों में राज्य (State) की महिलाओं, युवाओं से लेकर आम जनता (General public) तक के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. अब उन्होंने एलान किया है कि प्रदेश के आम नागरिकों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved