img-fluid

पति की मौत के बाद पहली बार आईं नजर Mandira Bedi

July 12, 2021

मुंबई। पति की मौत के बाद पहली बार मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) नजर आयी। यह फैंस के लिए खुशी का पल था। वे अपनी मां के सात वॉक करती दिखीं. रविवार को मुंबई में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) वॉक (Walk) करती देखी गईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) को वापस नॉर्मल लाइफ में लौटते देख उनके फैंस काफी खुश हैं. पति राज कौशल (Mandira Bedi Husband) के निधन के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) को पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा गया है.



मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ब्लैक टैंक टॉप और ग्रे कलर के टाइट्स में मुंबई की सड़क पर वॉक करती दिखाई दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साथ में उनकी (Mandira Bedi Mother) मां थीं. वे दोनों बातें करती-करती जा रही थीं.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) बीते दिनों कार्डिएक अरेस्ट के चलते गुजर चुके हैं. राज की उम्र 49 साल थी. मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं. एक बेटा वीर और बेटी तारा जिसे उन्होंने बीते साल गोद लिया था. राज की डेथ के बाद मंदिरा ने उनके साथ अच्छे दिनों की तस्वीर पोस्ट की थी. इंडस्ट्री के लोग, राज और मंदिरा के दोस्त अचानक राज के निधन से सदमे में हैं. वे यकीन नहीं कर पा रहे कि राज उनके बीच नहीं हैं.

Share:

  • हीट डोम की चपेट में दुनिया, जलवायु परिवर्तन है बड़ा कारण

    Mon Jul 12 , 2021
    – डा. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा दुनिया के देश इस समय गर्मी के तपन से तप रहे हैं। कनाडा में पारा 50 के पार चल रहा है तो अमेरिका सहित दुनिया के अधिकांश देश गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। गर्मी के कारण लोगों की मौते हो रही है तो दूसरी और धरती का तापमान बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved