img-fluid

मनीषा कोइराला ने दी अपडेट, जल्‍द होगी हीरामंडी 2 की शूटिंग

November 28, 2024

मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इस साल हीरामंडी सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। इस सीरीज में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आई थीं। वहीं, सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब दर्शकों को हीरामंडी 2 का इंतजार है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 2 को लेकर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि सीरीज के अगले पार्ट का शूट कब से शुरू हो सकता है। मनीषा कोइराला ने हीरामंडी में मलिकाजान का किरदार निभाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala)


हीरामंडी 2 के बारे में मनीषा कोइराला ने क्या बताया?
इंडिया टुडे से खास बातचीत में मनीषा कोइराला ने बताया कि हीरामंडी 2 का शूट अगले साल यानी 2025 में शुरू हो सकता है। मनीषा ने कहा, “शूट अगले साल शुरू होगा। हम सब वापस आने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस बातचीत के दौरान मनीषा से पूछा गया कि क्या हीरामंडी के रिलीज के बाद उन्हें और मौके मिले हैं। मनीषा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कुछ स्क्रिप्ट्स पर विचार चल रहा है, लेकिन प्रोजेक्ट फाइनल होने के बाद ही वो इस बारे में बात करेंगी।



इंडस्ट्री के बारे में क्या बोलीं मनीषा कोइराला
इस दौरान मनीषा कोइराला ने इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर भी बात की। मनीषा ने कहा, 30 साल पहले बहुत लोगों को लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री नकारात्मकता से भरी हुई है। उस वक्त ‘अच्छे घर की बेटियों’ को फिल्म इंडस्ट्री में आना मुश्किल था। उस वक्त येलो जर्नलिज्म की वजह से अक्सर गलत निगेटिव बनाता था, जिस वजह से नए लोगों को अपनी जगह बनाने में परेशानी होती थी।

हीरामंडी का पहला सीजन 01 मई को रिलीज हुआ था। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख, शरमीन सेगल, फरदीन खान, ताहा शाह बादुशाह, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और जेसन शाह जैसे कई कलाकार अहम रोल में नज़र आए थे.

Share:

  • आंखें निकालीं-सिर काटा… पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई परिवार के साथ हुई बेरहमी

    Thu Nov 28 , 2024
    जिरीबाम: मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम जिले (Jiribam District) में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या के बाद अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आई है. इस रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं. 17 नवंबर को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved