मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इस साल हीरामंडी सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। इस सीरीज में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आई थीं। वहीं, सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब दर्शकों को हीरामंडी 2 का इंतजार है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 2 को लेकर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि सीरीज के अगले पार्ट का शूट कब से शुरू हो सकता है। मनीषा कोइराला ने हीरामंडी में मलिकाजान का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
हीरामंडी 2 के बारे में मनीषा कोइराला ने क्या बताया?
इंडिया टुडे से खास बातचीत में मनीषा कोइराला ने बताया कि हीरामंडी 2 का शूट अगले साल यानी 2025 में शुरू हो सकता है। मनीषा ने कहा, “शूट अगले साल शुरू होगा। हम सब वापस आने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस बातचीत के दौरान मनीषा से पूछा गया कि क्या हीरामंडी के रिलीज के बाद उन्हें और मौके मिले हैं। मनीषा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कुछ स्क्रिप्ट्स पर विचार चल रहा है, लेकिन प्रोजेक्ट फाइनल होने के बाद ही वो इस बारे में बात करेंगी।
हीरामंडी का पहला सीजन 01 मई को रिलीज हुआ था। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख, शरमीन सेगल, फरदीन खान, ताहा शाह बादुशाह, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और जेसन शाह जैसे कई कलाकार अहम रोल में नज़र आए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved