मुंबई (Mumbai)। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने फिल्म द केरल स्टोरी की कड़ी आलोचना की थी। अब मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है। बता दें कि जहां भारत में अधिकांश अभिनेता राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर स्टैंड लेने से कतराते हैं, वहीं नसीरुद्दीन शाह ( (Naseeruddin Shah)) विभिन्न विषयों पर अपने विचार साहसपूर्वक व्यक्त कर रहे हैं। हाल ही में मुस्लिम समुदाय की स्थिति के बारे में बात करने वाले नसीर अब फिल्म ”द केरल स्टोरी” (The Kerala Story) पर प्रतिक्रिया देते हैं। उसके बाद मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन पर निशाना साधा है।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, भीड़, अफवा, फराज, तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं। इस फिल्म को देखने कोई नहीं गया। वही लोग द केरल स्टोरी देखने के लिए लाइन लगा रहे हैं। यह चलन बेहद खतरनाक है। मैंने अभी तक द केरल स्टोरी नहीं देखी है और न ही देखना चाहता हूं। क्योंकि मैंने इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved