img-fluid

शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

March 14, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कि अध्यक्षा में आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) हुई, जिसमे 1 जनवरी, 2023 को सरकारी सेवकों और पेंशनरों (Government servants and pensioners) को देय महंगाई भत्ते और राहत की दर (rate of dearness allowance) में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. वहीं जिला पेंशनर कार्यालय निवाड़ी (Niwari) में खोले जाने का फैसला लिया गया.साथ ही पदों को मंजूरी मिली है. और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक न्यायिक के पद को एक्सटेंशन दिया गया है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शिवराज कैबिनेट ने आज 01 जनवरी, 2023 से सरकारी सेवकों और पेंशनरों को देय महंगाई भत्ते (राहत दर) में 4% वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आज मंत्रि-परिषद की बैठक में निवाड़ी जिले में जिला पेंशनर्स कार्यालय खोलने एवं 9 नवीन पदों के सृजन को भी कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.


कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप प्रमुख के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की B टीम है.मध्यप्रदेश की जनता ने तीसरे दल को कभी नहीं स्वीकारा है.गौरतलब है कि केजरीवाल ने आज भोपाल में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. कल भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन फ्लॉप शो था. चलो-चलो कहने वाले कमलनाथ जी को जनता ने चलता कर दिया.

Share:

  • इमरान खान को गिरफ्तार करने घर पहुंची लाहौर पुलिस

    Tue Mar 14 , 2023
    लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। लाहौर पुलिस (Lahore Police) उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर के बाहर पहुंच गई है। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जमान पार्क पहुंच गई है। इमारान खान के समर्थक भी उनके घर के बाहर जुट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved