img-fluid

कई विधायकों ने लगाए थे स्थगन प्रस्ताव, लेकिन जवाब ही नहीं मिल पाया

August 14, 2021

  • विधानसभा में हंगामा करने के आरोप का कांग्रेस ने दिया जवाब
  • चार दिन की विधानसभा तीन घंटे में खत्म करने पर कांग्रेस प्रभारी साधौ ने साधा भाजपा पर निशाना

इंदौर। संसद (Parliament) और विधानसभा (Assembly) में सरकार (Government) के विपक्ष द्वारा सत्र नहीं चलने देने के आरोप के बीच कल पूरे प्रदेश (Pradesh) में कांगे्रस (Congress)के नेताओं (leader)ने मीडिया (Media) के सामने जवाब दिया। इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) प्रभारी और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) ने कहा कि हमारे विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लगाए थे और कई सवाल भी पूछे थे, लेकिन उनका जवाब देने से बचने के लिए चार दिन की विधानसभा को तीन घंटे में खत्म कर दिया गया।्र
साधौ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मजबूती से खड़ा था और अपना कत्र्तव्य निभा रहा था, लेकिन सरकार को हमारे सवालों के जवाब नहीं देना थे, इसलिए पहले दिन दो घंटे बाद ही विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया और दूसरे दिन भी यही किया। साधौ ने कहा कि विपक्ष महंगाई, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स, आदिवासी अधिकार, रोजगार, महिलाओं पर अत्याचार, शराब माफिया संबंधी मुद्दे उठा रहा था और उसे हंगामा करार देकर विपक्ष की आवाज को दबा दिया गया।


महिला उत्पीडऩ में नंबर वन हो रहा प्रदेश
साधौ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि अपने आपको मामा कहने वाले प्रदेश के मुखिया के राज में महिला अपराध में प्रदेश नंबर वन हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं, जिसकी जानकारी खुद गृहमंत्री ने एक सवाल के जवाब में दी है।

आशीर्वाद यात्रा से कुछ नहीं होने वाला
सोमवार से शुरू हो रही केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा को लेकर साधौ ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है। जनता 2023 और 2024 में किसे आशीर्वाद देगी, यह मन उन्होंने बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल में लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाए और अब जनता से कनेक्ट होने का नाटक कर रहे हैं।

Share:

  • रोड पर खड़ा Auto चुरा ले गये चोर

    Sat Aug 14 , 2021
    पनागर क्षेत्र की घटना, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम सिमरिया में लोडिंग ऑटो खराब होने पर चालक ने उसे लॉक कर वहीं खड़ा कर दिया और घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका ऑटो गायब था, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गये। जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved