
1.38 प्रतिशत ही रह गई संक्रमण दर… अब प्रशासन सैम्पलिंग के साथ तेज वैक्सीनेशन में भिड़ा
इंदौर। प्रदेश के 33 जिलों में कोरोना (Corona) के मरीज बीते 24 घंटे में एक भी नहीं मिले हैं। अलबत्ता कुछ इंदौर (Indore) सहित अन्य जिलों में मरीज मिल रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या घट गई है। इंदौर में ही कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के मुताबिक 144 ही नए मरीज मिले और संक्रमण दर घटकर 1.38 प्रतिशत ही रह गई। वहीं शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां बीते 4-5 दिनों से कोरोना मरीज नहीं मिले हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने टीकाकरण को अब जन आंदोलन का रूप दे दिया है और कल इस संबंध में समीक्षा भी की गई, जिसमें निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) , जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ( CEO Himanshu Chandra) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर सिंह के मुताबिक पिछले 5 दिनों में शहर के अनेक वार्ड ऐसे है, जहां एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले है। जिन वार्डों में वर्तमान में मरीज मिल रहे है वहां के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संक्रमित मरीज को उपचार के लिये कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाये। परिवार के सभी सदस्यों का सैंपलिंग हो। संबंधित मरीज के घर को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया जाये। श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि व्यवसायिक क्षेत्रों में सभी दुकानदारों तथा तथा उनके कर्मचारियों की भी आवश्यक रूप से सैंपलिंग हो। सिंह ने निर्देश दिये कि आमजन से सीधा संपर्क रखने वाले दूध वाले, सब्जी वालों आदि का भी तेजी से वैक्सीनेशन हो।
ड्राइव इन केन्द्रों पर महिलाओं को मिली बड़ी राहत
13 ड्राइव इन सेंटर जिले में शुरू कर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये सेंटर बनाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को भी लाभ मिला है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जहां सरल हुई, वहीं गाड़ी में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवाने से संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता है। नेहरू नगर की वंदना शर्मा और एक अन्य महिला किरण राजपूत ने कहा कि इन सेंटर पर किसी तरह की समस्या नहीं हुई और जिला प्रशासन का आभार भी माना कि इस सुविधा के चलते महिलाएं अधिक संख्या में वैक्सीन लगवा पा रही है। कामकाजी महिलाओं और अन्य व्यक्तियों के लिए भी यह सुविधा शुरू होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved