img-fluid

महँगाई के बिरोध मे बाजार रहे बंद , कांग्रेस नेता उतरे सड़कों पर

February 20, 2021

ग्वालियर । डीजल , पेट्रोल , रसोई गैस ओर खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में बाजार बंद रहे, पेट्रोल पंपों पर रस्से बंधे रहे ,आटो , टेम्पो आदि वाहन सड़कों पर नजर नहीं आये । बंद को सफल बनाने के लिये जगह -जगह कांग्रेस नेता सड़कों पर जत्थों में पैदल चलते नजर आए । प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह , बिधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरबार , प्रवीण पाठक , लाखन सिंह , रश्मि पबार शर्मा शहर में टोलियों के रूप में घूमते  नजर आए । कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने पूरे शहर में बंद का जगह, जगह जाकर जायजा लिया और बंद में सहयोग किया ।श्री सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज आम आदमी इस बढ़ती महगाई से परेशान है और लोगों के घर का बजट महँगाई के कारण बिगड़ गया है ।उन्होंने बंद को मिले जनसमर्थन का आभार जताते हुए कहा कि हर वर्ग ने बंद में बढ़ ,चढ़ कर हिस्सा लिया जो इस बात का घोतक है कि आम नागरिक महँगाई से बहुत परेशान है । बंद में कांग्रेस नेता प्रेमनारायण यादव , अशोक प्रेमी , महाराज सिंह पटेल, इद्रजीत चौहान , आनंद शर्मा , सुधीर मंडेलिया समेत हजारों कार्यकर्ता बंद में अपना योगदान देते नजर आए ।

Share:

  • मंगल पर नासा का रोवर उतरा, भेजी ग्रह की रंगीन तस्‍वीरें

    Sat Feb 20 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का रोवर मंगल ग्रह की सतह पर उतर चुका है और अब वह अपने काम पर लग गया है। मंगल पर उतरने के बाद की नासा ने रोवर की तस्वीरे भेजी हैं। जिन्हें नासा ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। पहली बार ऐसा नजारा कैमरे में कैद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved