img-fluid

मारूति ने डिजायर टूर एस के एयरबैग में तकनीकी खामी के चलते 166 कारें वापस लीं

August 25, 2022

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India-MSI)) ने डिजायर टूर एस (Desire Tour S) की 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। एमएसआई ने बताया कि इन कारों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट में दिक्कत पाई गई है।


रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बुधवार को बताया कि बिना किसी खर्च के कंपनी डिजायर टूर एस की कारों की मरम्मत करेगी। एमएसआई ने जिन 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया है, वे सभी कारें 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच बनी है। मारुति की डिजायर टूर एस 1197 सीसी की 5 सीटर कार है। इसकी राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.05 लाख रुपये है, जो एक लीटर पेट्रोल में 19.95 किमी तक जा सकती है।

मारुति सुजुकी की शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक इन कारों में बिना किसी खर्च के एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदला जाएगा। कंपनी के मुताबिक एयरबैग कंट्रोल यूनिट में डिफेक्ट आने की वजह से यह जरूरत के समय काम नहीं करेगा। इसलिए ग्राहकों को कंपनी ने इसके रिप्लेसमेंट होने तक कार नहीं ड्राइव करने की सलाह दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सोशल मीडिया का प्रभाव और दुष्प्रभाव के यक्ष प्रश्न

    Thu Aug 25 , 2022
    – डॉ. अशोक कुमार भार्गव सोशल मीडिया 21वीं सदी की नई ऊर्जा से भरपूर नया चेहरा है। इसने विश्वव्यापी चिंतन के आयामों में परिवर्तन किया है। समाज में बड़े बदलाव की नींव रखी है। निसंदेह कोई भी परिवर्तन एकपक्षीय नहीं होता। वह हमेशा अपनी तमाम खूबियों और अच्छाइयों के बावजूद अनेक यक्ष प्रश्न भी साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved