
नैरोबी। पश्चिमी केन्या (western kenya) में एक टैंकर से ईंधन चुराते समय(stealing fuel from tanker) उसमें विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत(13 killed in explosion) हो गई। पुलिस (Police)ने बताया कि जेम सबकाउंटी के पुलिस कमांडर चार्ल्स चेचा (Police Commander Charles Checha) ने बताया कि शनिवार देर रात सियाया काउंटी में मलंगा गांव के पास टैंकर की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने उससे ईंधन चुराना शुरू कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved