• img-fluid

    मुंबई में टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कईं गाड़ियां

  • September 06, 2024


    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के लोअर परेल वेस्ट (Lower Parel West) में स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग (Times Tower building) में आग ( fire) लग गई. सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए मौके दमकल की 9 गाड़ियां पहुंचीं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से आग लगने की घटना की पुष्टि की गई.

    परेल वेस्ट में टाइम्स टॉवर 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है. बीएमसी के अनुसार लोअर परेल के कमला मिल परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर में सुबह साढ़े 6 बजे के करीब आग लगी थी. दमकलकर्मियों ने बताया कि आग नियंत्रण में है, लेकिन तार और एसी में लगी आग लगने के कारण अभी भी काफी धुआं है. धुआं कम होने के बाद तलाश और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल अंदर कोई फंसा नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.


    कमला मिल कंपाउंड के रेस्टोरेंट में आग से गई थी 14 जान
    बता दें कि इससे पहले 29 दिसंबर 2017 में कमला मिल कंपाउंड के एक रेस्टोरेंट में भी आग लग थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा करीब 19 लोग झुलस भी गए थे, जिन्हें सायन और केईएम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कमला मिल्स एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के दफ्तर भी हैं.

    कमला मिल्स कंपाउंड के मोजोज बार एंड रेस्टोरेंट में यह आग लगी थी. कुछ ही मिन्टों में आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया था. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. वे रेस्टोरेंट की छत पर पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी. वहां एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इस हादसे में ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई थी.

    Share:

    सन नियो के कलाकार लक्ष्य खुराना, साहिल उप्पल और बृंदा दहल ने साझा की अपनी गणेश चतुर्थी से जुड़ी यादें !

    Fri Sep 6 , 2024
    गणेश चतुर्थी का त्योहार ढेर सारी ख़ुशी, भक्ति और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, जिसे पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर, सन नियो के कलाकारों ने भगवान गणेश के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को साझा करते हुए अपनी निजी कहानियों और आध्यात्मिक जुड़ाव को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved