img-fluid

भगवान मुझे शक्ति दे, करण जौहर ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, फालतू स्क्रॉलिंग पर लगाई रोक

January 28, 2026

 

नई दिल्ली। करण जौहर(Karan Johar) ने एक पोस्ट शेयर(post announcing) कर जानकारी दी है कि वो सोशल मीडिया(social media) से एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान वो किसी के भी डीएम का जवाब नहीं देंगे और ना ही स्क्रॉलिंग(scrolling) कर अपना समय बर्बाद करेंगे।
फिल्ममेकर करण जौहर(Filmmaker Karan Johar) ने हाल में एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया(social media) से ब्रेक लेने की बात कही है।

करण डिजिटल डेटोक्स(digital detox) होना चाहते हैं इसलिए अगले एक हफ्ते तक वो सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग, कोई नया पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं करेंगे। साथ ही ना वो किसी को मैसेज भेजेंगे और ना ही कोई जवाब देंगे। करण ने ये कदम क्यों उठाया है इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इस ब्रेक लेने वाले पोस्ट ने सभी को हैरान(surprised everyone) कर दिया है।

करण ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स। कोई भी फालतू की स्क्रॉलिंग नहीं, कोई डीएम नहीं, कोई पोस्ट नहीं, भगवान मुझे इससे दूर रहने की शक्ति दे’।


  • देश को दी रिपब्लिक डे की बधाई
    सोशल मीडिया से हफ्ते भर का ब्रेक लेने से पहले करण जौहर ने सभी को रिपब्लिक डे की बधाई दी थी। करण ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा पर शेयर वीडियो को री-शेयर करते हुए बधाई दी थी। इस वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट से हो रही थी। आगे अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर को देशभक्ति के रंग में डूबा दिखाया गया था।

    कई बार हुए ट्रोल
    करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। हाल में फिल्ममेकर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही फिल्म धुरंधर, बॉर्डर 2 की तारीफ की थी। उससे पहले उन्होंने यामी गौतम की फिल्म हक की भी सराहना की थी। लेकिन इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यामी गौतम, करण जौहर के रियलिटी शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। यूजर्स का कहना था कि करण ने उन्हें इग्नोर किया था और अब उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। करण पहले भी कई मौकों पर खुद को ट्रोल किए जाने की बात खुलकर स्वीकार कर चुके हैं। अब क्या इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है? फिल्ममेकर्स ने इसके पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी।

    Share:

  • गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं पर रोक का मुस्लिम इमाम ने किया समर्थन आस्था की दी मजबूत दलील

    Wed Jan 28 , 2026
    नई दिल्ली । उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ( Kedarnath)और गंगोत्री धाम (Gangotri Dham)में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित(Entry is prohibited for non-Hindus.) करने की तैयारी है। मुस्लिम उलेमा (Muslim clerics)डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी (Ahmed Ilyasi)ने इसे आस्था का विषय बताते हुए मुसलमा उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में अब गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved