
इंदौर। मुसाखेड़ी क्षेत्र (Musakhedi Area) के निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने एमपीआरडीसी (MPRDC) के अधिकारियों पर तीखी नाराज़गी (Acute Heartburn) व्यक्त की और उन्हें कड़े शब्दों में फटकार लगाई। महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जनता के लिए हम सभी को काम करना है। आप लोग जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे तो सरकार की छवि खराब होती है और जनप्रतिनिधियों को जनता के सामने जवाब देना पड़ता है।’’
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों से कहा कि जब जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचते हैं तभी काम की बात शुरू होती है, वरना आम जनता परेशान रहती है। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिये कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर ने बताया कि शहर में जहां-जहां ब्रिज और सड़क निर्माण चल रहे हैं चाहे वह PWD, MPRDC या मेट्रो का कार्य हो उन स्थानों की सर्विस रोड निर्माण के दौरान हुई अनदेखी से नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने पहले भी सदन में अपना खेद व्यक्त किया था और समय पर न होने वाले कार्यों पर उन्होंने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप कराने का अनुरोध भी किया था,
View this post on Instagram
पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर आज एमपीआरडीसी के दर्जनों अधिकारी निरीक्षण के लिए निकले और उन्होंने मूसाखेड़ी, आईटी पार्क के आसपास, सत्यसाइन कम तथा देवास नाके के आसपास के ब्रिज साइटों का दौरा किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने महापौर को सात दिन का विस्तृत प्लान सौंपा और आश्वासन दिया कि सर्विस रोड पूरी तरह से दुरुस्त कर दिए जाएंगे।
महापौर ने कहा, “जनता को परेशान नहीं होने देंगे आपकी गलतियों से नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और सरकार की छवि प्रभावित होती है।’’ उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय में कार्य नहीं सम्पन्न हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वे सात-आठ दिन के भीतर कार्य पूरा कर देंगे,महापौर ने स्पष्ट कर दिया कि यदि वे वादा पूरा नहीं करते हैं तो कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का रुख स्पष्ट है सार्वजनिक सुविधाओं में थोड़ी भी लापरवाही की जगह नहीं है और जनता की सुविधा प्राथमिकता होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved