img-fluid

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा की भागीदारी पर MCA का बड़ा बयान, जानें क्‍या कहा

November 13, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Former Indian captain Rohit Sharma) ने अभी तक मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Cricket Association) को देश की 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)के लिए अपनी उपलब्धता की सूचना नहीं दी है। विजय हजारे ट्रॉफी 25 दिसंबर से 18 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी, जिसके नॉकआउट मैच बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में खेले जाएंगे।


बांग्लादेश को 108 रन की बढ़त

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें भारत के वनडे सलामी बल्लेबाज रोहित से कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे जानकारी है, कोई सूचना नहीं मिली है।’’ रोहित ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मिली जीत के दौरान नाबाद 121 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 73 रन की पारी खेली थी। भारत सीरीज 1-2 से हार गया लेकिन रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

वहीं, रोहित यहां एमसीए के बीकेसी स्टेडियम में नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कुछ दिन पहले ट्रेनिंग में उनके साथ शामिल हुए थे जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े थे।

रोहित और विराट कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है। सीरीज का दूसरा मैच तीन और तीसरा मैच छह दिसंबर को क्रमशः रायपुर और विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Share:

  • गैस चैंबर बनी हुई है राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, आज दरियागंज के आसपास 455

    Thu Nov 13 , 2025
    दिल्ली. दिल्ली (Delhi) गैस चैंबर (gas chamber) बनी हुई है। कल राजधानी (capital) के 31 इलाकों में एक्यूआई (AQI) 400 के पार रहा। आज सवेरे दरियागंज (Daryaganj) के आसपास के इलाकों का एक्यूआई 455 दर्ज किया गया। बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है। गैस चैंबर बनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved