img-fluid

मेडिकल कॉलेज की जमीन दे दी निजी टेनिस क्लब को लोकायुक्त में शिकायत

July 17, 2020


एक टैंडर आया और एक ही अलॉट कर दिया
इन्दौर। महात्मागांधी मेडिकल कॉलेज की जमीन के एक हिस्से को टेनिस क्लब को दिए जाने को लेकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अरबों रूपए की बेशकीमती सरकारी जमीन टेनिर्स कोर्ट बनाने के लिए दे दी और टैंडर में ऐसी शर्तें रखी गई कि एक ही व्यक्ति ने इसे पूरा किया है। शिकायतकर्ता अभिजीत पांडे ने बताया कि यह जमीन साजिद लोदी को दी गई है। इसके टैंडर पिछले साल बुलाए गए थे। इसके लिए जो शर्तें रखी गई थी, उसके केवल एक ही व्यक् ितने पूरा किया, जबकि एक ही निविदा आने पर फिर से निविदा जारी की जाती है, लेकिन टैंडर अलॉट कर दिया गया। इसमें केवल एक कोर्ट ही डॉक्टर तथा मेडिकल स्टूडेन्ट उपयोग कर पाएंगे और बाकी तीन कोर्ट पर एकेडमी चलाई जाएगी। लोकायुक्त के साथ-साथ अन्य विभागों को भी इसकी सप्रमाण शिकायत कर जांच की मांग की गई है और टैंडर को निरस्त कर फिर से अलॉट करने के लिए कहा है।

Share:

  • एक ही दिन में डेढ़ लाख के स्पॉट फाइन

    Fri Jul 17 , 2020
    25 संस्थान ऐसे मिले, जहां सेनिटाइजर ही नहीं रखा था 1244 स्पॉट फाइन किए इन्दौर। नगर निगम द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल एक ही दिन में लगभग 1250 स्पॉट फाइन किए गए। इसमें खास बात यह रही कि 25 से ज्यादा ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved