
मरीजो की मुफ्त जांच और इलाज के लिए
कल से शुरू होकर नवम्बर माह तक चलेंगे हेल्थ कैम्प
इंदौर। शासन (Government) के निर्देश पर इंदौर शहर सहित सभी जिलों में लगभग 4 माह तक लगने वाले मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प (Mega free health checkup) अभियान की शुरुआत कल 23 अगस्त से होने जा रही है। मुफ्त जांच और इलाज के लिए पहला फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प होलकर कॉलेज (Holkar College) में लगने जा रहा है।
वैसे फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प की शुरुआत कल आलीराजपुर जिले से होना थी, मगर अज्ञात कारणों से वहां का स्वास्थ्य शिविर टाल दिया गया। इस मामले में इंदौर से सम्भाग आयुक्त से कई बार फोन और मैसेज के जरिए बात करने की कोशिश की, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार जो हेल्थ शिविर कल लगना था वह अब कल इंदौर होलकर कॉलेज में लगने जा रहा है। यह फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प 29 नवम्बर तक लगेंगे। इंदौर जिले में यहां-यहां लगेंगे- यह फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प इंदौर जिले में गौतमपुरा, शिप्रा, चन्द्रावतीगंज, राऊ, हरसोला, खुड़ैल में लगाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved