img-fluid

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 17500 के पार

December 09, 2021

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांकों ने आज तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक उछलकर खुला, तो एनएसई का निफ्टी भी बढ़त के साथ 17500 के स्तर को पार पहुंच गया। सेंसेक्स ने 202.10 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 58,851.78 पर और निफ्टी ने 57.40 अंक या 0.33 फीसदी ऊपर 17527.20 पर कारोबार शुरू किया।

इन शेयरों में दिखाई दी तेजी
कारोबार शुरू होते ही लगभग 1409 शेयरों में तेजी आई, 359 शेयरों में गिरावट आई और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एमएंडएम, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लाभ में थे, जबकि टीसीएस, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, डिविस लैब्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दिख रही है।

जोरदार बढ़त लेकर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1016.03 अंक या 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक या 1.71 फीसदी की तेजी लेकर 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • हेलिकॉप्टर हादसा : लैंडिंग के लिए बचा था सिर्फ 90 सेकेंड का वक्त, डेस्टिनेशन से 10 किमी की दूरी पर घटी अनहोनी

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश की बहुत बड़ी क्षति आज हुई है. अब से कुछ घंटे पहले ये खबर आई है कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) का एक हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में निधन हो गया है. उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार उनकी पत्नी और 11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved