img-fluid

मेसी का PSG के घरेलू मैदान पर पहला मैच यादगार नहीं रहा, इस वजह से हुए मायूस

September 21, 2021

पेरिस: लियोनेल मेसी का पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के घरेलू मैदान पर लियोन के खिलाफ पहला मैच यादगार नहीं रहा. जहां फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (लीग 1) में लियोन के खिलाफ उनका फ्री किक क्रॉसबार (गोल पोस्ट) से टकरा गई और वह अब तक इस लीग में खाता नहीं खोल सके. टीम ने इस दिग्गज खिलाड़ी को मैच के 75 वें मिनट में मैदान से बाहर बुला लिया, जिससे उनके चेहरे पर नाराजगी झलक रही थी.

स्थानापन्न खिलाड़ी मौरो इकार्डी ने स्टॉपेज समय (90+3 मिनट) गोलकर मौजूदा सत्र में टीम को लगातार छठी जीत दिलाई. पीएसजी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया. इससे पहले लुकास पाक्वेटा ने 53वें मिनट में मैच का पहला गोलकर लियोन को बढ़त दिला दी थी. उनकी यह बढ़त, हालांकि 13 मिनट तक ही कायम रही जब नेमार ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.


पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटीनो ने जब मेस्सी की जगह मैच में इकार्डी को उतारने का फैसला किया, तो 6 बार के बैलन डी’ओर विजेता खिलाड़ी के चेहरे पर निराशा छा गयी. उन्होंने गुस्से में मैदान से बाहर निकलते समय इकार्डी से हाथ भी नहीं मिलाया. बार्सिलोना से पीएसजी आने के बाद मेसी का यह तीसरा मैच था. लेकिन इस टीम के लिए अब भी उन्हें अपने पहले गोल की तलाश है.

लीग तालिका में पीएसजी पांच अंको की बड़ी बढ़त के साथ शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर मार्सिले है, जिसने एक अन्य मुकाबले में रेन्नेस को 2-0 से मात दी. दिन के अन्य मैचों में नीस को मोनाको ने 2-2 की बराबरी पर रोका, तो वहीं नान्टेस ने एंजर्स को 4-1 से हराया.

मेसी ने हाल ही में फ्रेंच क्लब पीएसजी से 2 साल का करार दिया है. इसके तहत उन्‍हें हर साल करीब 360 करोड़ रुपये मिलेंगे. वो स्पेनिश क्लब बार्सिलोना छोड़कर फ्रांस आए हैं. लियोनल मेसी (672 गोल) बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने बार्सिलोना के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है. वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं. पीएसजी में मेसी का कुल वेतन नेमार से कम है.

Share:

  • ब्रिटेन के वैक्सीन रूल पर जयशंकर सख्त, बोले- नियमों को सुलझाने में ही आपसी हित

    Tue Sep 21 , 2021
    नई दिल्ली: भारत (India) ने ब्रिटेन द्वारा आगामी 4 अक्टूबर से लागू किए जा रहे नए वैक्सीन रूल पर नाराजगी जाहिर की है. भारत ने ब्रिटेन की विदेश सचिव से मुलाकात के दौरान यह नाराजगी दर्ज कराई. साथ ही भारत ने मंगलवार को दोनों देशों के ‘पारस्परिक हित’ में ब्रिटेन (Britain) में कोविड-19 क्वारंटीन (Covid […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved