img-fluid

Mexico: मैक्सिको में तेज हुआ जेन जी आंदोलन, पुलिस से हुई झड़प-पथराव; प्रदर्शनकारी बोले- देश मर रहा है

November 16, 2025

मैक्सिको. मैक्सिको सिटी (Mexico City) में जेन जेड (Zen Ji) का आंदोलन (Movement) जोर पकड़ रहा है। शनिवार को हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मैक्सिको सिटी की सड़कों पर उतरे और उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस पर पथराव किया और लाठी-डंडों और जंजीरों से हमला किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस (Police) की ढालें और अन्य उपकरण भी छीन लिए।

जेन जेड विरोध प्रदर्शन के दौरान 120 लोग घायल हुए
विपक्षी दलों के बुज़ुर्ग समर्थकों का भी जेन जी आंदोलन को भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि हिंसा के दौरान 120 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 100 पुलिस अधिकारी हैं। बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1990 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत के बीच पैदा हुए युवाओं को जेन जेड कहा जाता है। इस साल इस जनसांख्यिकीय समूह के सदस्यों ने असमानता, लोकतांत्रिक पतन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कई देशों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।


कई देशों में आंदोलन कर चुके हैं जेन जेड
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद सितंबर में नेपाल में सबसे बड़ा जेन जेड विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके कारण नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। मैक्सिको में, कई युवा कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी व्यवस्थागत समस्याओं से निराश हैं। मैक्सिको में समुद्री डाकुओं की खोपड़ी वाला ध्वज जेन जी के आंदोलन का प्रतीक बन गया है और प्रदर्शनकारी इस झंडे को लहरा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुईं 43 वर्षीय चिकित्सक एरिजाबेथ गार्सिया ने कहा कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए और अधिक धन और बेहतर सुरक्षा की मांग कर रही हैं क्योंकि डॉक्टर असुरक्षा के शिकार है जहां उन्हें हत्या का डर सताता रहता है।

मैक्सिको की राष्ट्रपति ने विपक्षी दलों पर लगाए आरोप
हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं, जिनमें पश्चिमी राज्य मिचोआकन में एक लोकप्रिय मेयर की हत्या भी शामिल है, के बावजूद मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है। शीनबाम ने दक्षिणपंथी दलों पर जेन जेड आंदोलन में घुसपैठ करने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों की भीड़ बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

हाल ही में मारे गए मिचोआकेन के मेयर कार्लोस मंजो के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जो उनके राजनीतिक आंदोलन के प्रतीक पुआल की टोपियां पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। मिचोआकेन राज्य के पाट्जकुआरो शहर से आई 65 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट रोजा मारिया अविला ने कहा, ‘राज्य मर रहा है।’ उन्होंने मंजो के बारे में कहा, ‘उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह एक ऐसा व्यक्ति था जो अपराधियों से लड़ने की कोशिश कर रहा था।’

Share:

  • बेहद घातक जहर है रिसिन, पीड़ित का इलाज करना भी मुश्किल, जानिए क्‍या कहते हैं एक्सपर्ट?

    Sun Nov 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद (Dr. Ahmed Mohiuddin Syed) समेत 3 संदिग्ध आतंकियों (suspected terrorists) को गिरफ्तार किया था। इनमें दो यूपी के थे। इन पर आरोप था कि ये ‘घातक जहर’ से बड़ा आतंकी हमला करने वाले थे। उनके पास से अत्याधुनिक हथियारों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved