नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर भारत के साथ ही पूरी दुनिया की नजर है। इस आंदोलन की आड़ में कई नेता और सेलिब्रिटी अपने विवादित बयानों और ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इन लोगों में पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) का नाम भी शामिल है जो किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं और उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है। अब मिया खलीफा ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मिया खलीफा ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को निशाने पर लिया है और उनसे किसान आंदोलन पर खामोशी को लेकर सवाल पूछा है।Is Mrs. Jonas going to chime in at any point? I’m just curious. This is very much giving me shakira during the Beirut devastation vibes. Silence.
— Mia K. (@miakhalifa) February 7, 2021
बता दें कि मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने ट्वीट किया है, क्या मिसेज जोनास किसी मौके पर चुप्पी तोड़ने जा रही हैं? बस ऐसे ही मुझे जिज्ञासा हो रही है जानने की…शांति…’ इस तरह प्रियंका चोपड़ा को लेकर मिया खलीफा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
Thank you to everyone who’s giving my first book a chance. I hope you all enjoy my #Unfinished story ❤️ pic.twitter.com/dQfTF8XQRJ
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 9, 2021
हालांकि मिया के इस ट्वीट पर देसी गर्ल प्रियंका का अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया है। बता दें कि प्रियंका ने दिसंबर में किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था और किसानों के समर्थन में बोलती नजर आई थीं। प्रियंका ने ट्वीट कर किसानों को भारत के खाद्य सैनिक बताया था. साथ ही यह भी कहा था कि किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। एक लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए और इसका जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए।
बता दें कि भारयीयों को लुभाने के लिए न सिर्फ मिया किसानों को सपोर्ट कर रही हैं बल्कि वह भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाती नजर आईं। मिया ने बीते दिन ट्वीट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह समोसे, गुलाब जामुन और कई व्यंजन खाती दिख रही हैं। वीडियो शेयर कर मिया ने उन लोगों का शुक्रिया किया जिन्होंने उन्हें खाना भेजा. इसके साथ ही मिया ने हैशटैग में #FarmersProtests का इस्तेमाल किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved