img-fluid

सूखे नाले में होगी एमआईसी की बैठक

January 22, 2025

  • पीलियाखाल नाले का महापौर ने अफसरों के साथ किया निरीक्षण

इंदौर। अब आने वाले दिनों में पीलियाखाल के सूखे नाले में एमआईसी की बैठक आयोजित होगी। कल पीलियाखाल नाले के निरीक्षण के दौरान महापौर ने अफसरों के साथ वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि एमआईसी की एक बैठक आयोजित की जाएगी। शहर के कई नाले किनारे के हिस्सों को नगर निगम संवारने में जुटा है और कई कार्य कराए जा रहे हैं।

शहर के वर्षों पुराने नाले पीलियाखाल के आसपास नगर निगम द्वारा कई कार्य कराए जा रहे हैं और साथ ही नाले से गाद निकालने के साथ-साथ वहां सफाई कार्य कराए गए थे, जिससे नाला पूरी तरह सूख गया है। पीलियाखाल नाले में पिचिंग के कार्य को तेजी से करते हुए विभिन्न एक्टिविटी कराए जाने की तैयारी चल रही है। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, निगम अधिकारी मनीष पांडे और अन्य अधिकारियों के साथ वहां निरीक्षण करने पहुंचे। नाला पूरी तरह सूख चुका है और वहां कुछ सौंदर्यीकरण के कार्य भी आसपास के हिस्सों में कराए जा रहे हैं।


महापौर ने आने वाले दिनों में एमआईसी की बैठक वहीं आयोजित करने की मंशा जाहिर की। वर्षों पुराने इस नाले में गंदगी, गाद और कचरे के कारण आसपास के मठों के साधु-संत परेशान थे और बदबू के कारण लोग परेशान होते थे। इसी के चलते कई दिनों से नगर निगम द्वारा वहां सतत अभियान चलाकर कई जेसीबी और पोकलेन लगाकर नाले से गाद निकालने का अभियान शुरू किया गया था, जिसमें कई डंपर गाद और कचरा निकाला गया था। शहर के अन्य नालों के आसपास भी निगम द्वारा इसी प्रकार सफाई अभियान चलाया जा रहा है और नाले के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं।

20 लाख की मांग कर महिला को सताया
इंदौर। दहेजलोभी परिवार ने महिला के साथ मारपीट की। तुकोगंज पुलिस को वल्लभ नगर में रहने वाली प्रियंका पटेल ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज की मांग कर परेशान किया जा रहा था। कल पति देवांग पटेल ने आरती पटेल के साथ मिलकर उसे मायके से 20 लाख रुपए लाने का कहा। प्रियंका ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने अपने परिवार की महिला के साथ मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने दहेजलोभियों पर केस दर्ज किया है।

युवक पर बदमाश ने किया चाकू से हमला
इंदौर। महू में रहने वाले युवक पर लेन-देन के विवाद में बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। कंचन विहार मस्जिद के पास रहने वाले समीर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि पुराने लेन-देन के विवाद में कल उसे रेहान उर्फ नम्मा निवासी खान कालोनी ने रोका और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और सिर पर वार करते हुए उसे घायल कर दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर चाकूबाज को तलाश रही है।

Share:

  • पटवारियों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय, खूब नारेबाजी की

    Wed Jan 22 , 2025
    27 से 29 जनवरी तक पटवारी जा सकते है हड़ताल पर वेतन देर से मिलने के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर विरोध दर्ज कराया इंदौर। अधिकारियों (Officials) द्वारा उपयोग की जा रही अमर्यादित भाषा (Unlimited languages) के इस्तेमाल और टिप्पणियों के साथ-साथ वेतन (Salary) समय पर नहीं मिलने के कारण कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved