img-fluid

इमरान की उइगर मुस्लिमों पर चुप्पी को लेकर माइकल कुगेलमैन ने लिखा लेख

February 01, 2021


वाशिंगटन । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिश में रहते हैं, लेकिन उनकी उइगर मुस्लिमों के अत्याचार पर चुप्पी हैरानी करने वाली है। अपने दोस्त चीन की खातिर जुबान पर लगे ताले ने उनकी दोहरी मानसिकता को उजागर किया है।

विदेश नीति पर लिखने वाले और विल्सन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर माइकल कुगेलमैन ने अपने लेख में इमरान की चुप्पी का कारण बताया है। उन्होंने लिखा है कि इमरान खान की आर्थिक और राजनीतिक समर्थन के लिए पूरी तरह से चीन पर ही निर्भरता है। उइगर मुस्लिमों के मामले में कुछ भी बोलकर वह चीन की नाराजगी नहीं लेना चाहते हैं। उनसे जब बात की जाती है तो वह इस मुद्दे पर अपनी जानकारी न होने की बात कहकर बचने का प्रयास करते हैं।

इमरान के एक शीर्ष सलाहकार मुईद यूसुफ कहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह संतुष्ट है और यह कोई मुद्दा नहीं है। कुगेलमैन ने लिखा है कि उइगर मामले में इमरान के कुछ समर्थक तर्क देते हैं कि यह चीन का अंदरूनी मामला है। लेकिन इमरान खान की चुप्पी ने उनकी विश्व में मुस्लिमों का मसीहा बनने की कोशिशों पर पानी फेर दिया है।

Share:

  • अमेरिका में विमान और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना हुआ जरूरी

    Mon Feb 1 , 2021
    वाशिंगटन । कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत विमानों, और दूसरे सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। सोमवार रात यह आदेश प्रभावी हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved