जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत ग्राम भीटा (Village Bhita under Gorabazar police station) के सिद्ध नगर में रविवार को नाले पर बनी पुलिया के नीचे एक अधेड़ की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक शराब (deceased wine) पीने का आदि था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि मृतक का शव पुलिया के नीचे मिला है। जिसकी शिनाख्ती शिकारी उर्फ प्रदीप महादेव प्रसाद धानू 55 साल, निवासी राजीव गांधी नगर थाना केंट के रुप में हई है। होली उत्सव में शराबखोरी के नशे में मृतक पुलिया के नीचे गिर गया था, जो दो-तीन दिन पहले घर से निकाला था। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved