
जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Rajasthan) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ मिलीभगत पर (In Collusion with) कहा कि दूध और नींबू का रस (Milk and Lemon Juice) एक साथ कभी नहीं मिलते (Never Mix Together) । उन्होंने इस तरह का दावा करने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट की आलोचना करते हुए यह बात कही ।
राजे आश्चर्यचकित होते हुए बोली- कई लोग जानबूझकर कह रहे हैं कि ‘हम (राजे और गहलोत) मिले हैं और हमारे बीच मिलीभगत है’। जिसके साथ सिद्धांत और विचारधारा मेल नहीं खाती, उसके साथ यह कैसे संभव है? क्या दूध और नींबू का रस कभी मिलते हैं?
भाजपा नेता ने गुरुवार को सूरतगढ़ में बिश्नोई समाज मंदिर के दर्शन के दौरान एक कार्यक्रम में यह बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में मूल्य वृद्धि को लेकर गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
राजे ने कहा- बिश्नोई समुदाय क्षमा में विश्वास करता है, लेकिन जो क्षमा करने योग्य नहीं है उसे क्षमा नहीं करना चाहिए। साथ ही, भ्रष्टाचार एक प्रकार की चोरी है। ऐसे लोगों का ही साथ दें जो पूरे समाज का भला कर सकें, ताकि हम फिर से आपकी सेवा कर सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved