img-fluid

कल से खुला दूध 4 रुपए महंगा

August 31, 2022

भारी बारिश के कारण आई चारे की कमी, पशुओं की कीमत भी बढ़ी

इन्दौर। पैकबंद दूध के बाद अब खुला दूध भी कल से महंगा होने जा रहा है। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ (Indore Milk Vendor Association) ने कल से दूध के भाव में चार रुपये लीटर की वृद्धि करने की घोषणा की है।


अमूल और सांची जैसी दूध कंपनियों के भाव में बढ़ोत्री होने केबाद माना जा रहा था कि खुला दूध भी महंगा हो जाएगा और कल हुई दुग्ध विक्रेता संघ की मीटिंग में दुग्ध विक्रेताओं ने यह घोषणा भी कर दी कि अब घर बैठे भी दूध महंगा मिलगेा। इन्दौर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने बताया कि वर्तमान में बारिश भी जोरदोर हो रही है, जिसके कारण फशुओं को खिलाने केलिए चारा नहीं मिल रहा है। वहीं दुधारू पशुओं की कीमत भी बढ़ गई है, जिसके कारण उतपादन लागत में वृद्धि आ रही है। अभी उत्पादक से विके्रता से 7.30 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूध लेते थे, लेकिन उन्हें अब 8 रुपये दिए जाएंगे और उपभोक्ताओं को चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ दूध उपलब्ध करवएंगे, वहीं डेयरी और दूध की दुकनों पर मिलेन वाला दूध 58 रु. प्रति लीटर के हिसाब से मिलगेा।

Share:

  • निगम की मतदाता सूची में गड़बड़ी आने के बाद, भाजपाइयों को सौंपा आधार कार्ड को मतदाता सूची से जुड़वाने का काम

    Wed Aug 31 , 2022
    संगठन महामंत्री हितानंद ने 1 नंबर विधानसभा के सभी जवाबदारों की बैठक बुलाई इन्दौर। नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections)  में कम मतदान (Voting) होने और कइयों के नाम नहीं मिलने के मामले में भाजपा (BJP) अब गंभीरता से काम करेगी। दूसरी ओर मतदाता सूची (Voter List) के नामों को आधार से जोडऩे का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved