
इंदौर। इंदौर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज शहर के दौरे पर निकले उनके साथ में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए, नगर निगम और pwd के अधिकारी सहित शहर के तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने सबसे पहले मेट्रो प्रोजेक्ट के काम को देखा, उन्होंने बापट चौराहे से लेकर रेडिसन तक मेट्रो रूट का दौरा किया और स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं को भी देखा।
इस दौरान किसी भी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर मंत्री विजयवर्गीय भड़क गए और उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर की गई सभी चौराहों पर खुदाई के बाद ठीक से रेस्टोरेशन नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है, की शहर में जल्द ही मेट्रो का संचालन किया जाना है इसलिए सभी व्यवस्था को दुरुस्त करें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved