img-fluid

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शुरू करेगा 100 दिनी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

December 03, 2025


नई दिल्ली । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (100-days Child Marriage Free India Campaign) शुरू करेगा (Will Launch) ।


यह अभियान बाल विवाह को समाप्त करने के राष्ट्रीय मिशन के एक साल पूरे होने के मौके पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में गुरुवार से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्थित रहेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बाल विवाह मुक्त भारत कैंपेन की शुरुआत 27 नवंबर 2024 को की थी और इस अभियान ने अब एक साल का सफर पूरा किया है।

गुरुवार के कार्यक्रम में एक विशेष फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें देश भर से प्रेरणादायक कहानियां और बदलाव लाने वाले फ्रंटलाइन चैंपियंस के अनुभव साझा किए जाएंगे। इस फिल्म के माध्यम से भारत में बाल विवाह के खिलाफ किए गए प्रयासों और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। यह 100 दिन का अभियान एक तीन-स्तरीय रणनीति के तहत संचालित होगा, जो नागरिकों और समुदायों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

पहला अभियान 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें डिबेट, निबंध प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण समारोह सहित कई कार्यक्रम शामिल होंगे। दूसरा अभियान 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा, जिसमें धार्मिक नेताओं, सामुदायिक प्रभावकारों और विवाह सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश फैलाया जाएगा, वहीं तीसरा और अंतिम अभियान 1 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के सहयोग से स्थानीय स्तर पर बाल विवाह मुक्त क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

यह अभियान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और शिक्षा मंत्रालयों के सहयोग से चलाया जाएगा। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि नागरिक, संस्थाएं और सामुदायिक नेता इस मुहिम में शामिल होकर बाल विवाह को समाप्त करने के भारत के संकल्प को मजबूती से पूरा करने में सहयोग करें।

Share:

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान, पंड्या की हुई वापसी

    Wed Dec 3 , 2025
    नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका (India-South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंड‍िया (Team India) का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीकी टीम (South African team) का ऐलान पहले ही हो चुका है. भारतीय टी20 टीम में हार्द‍िक पंड्या की वापसी हुई है. शुभमन गिल फ‍िट हैं, वह उप कप्तान होंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved