img-fluid

यू-टर्न कैफे ले जाकर नाबालिगा से किया बलात्कार

December 25, 2021

  • नाबालिग छात्रा की शिकायत पर विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज
  • अग्निबाण ने पहले किया था आगाह

जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग नवमीं कक्षा की छात्रा से 12 वीं कक्षा के छात्र ने फेसबुक में दोस्ती की और उसके बाद जीरो डिग्री में उससे मुलाकात की। इसके बाद आरोपी छात्र नाबालिग को अपने साथ यू-टर्न कैफे ले गया और उसके साथ रेप किया। कैफे में युवक-युवतियां की रंगरेलियां मनाये जाने को लेकर पूर्व में ही अग्निबाण ने चेतावनी जारी की थी, लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि एक के बाद एक रोजाना ही इस तरह के मामले सामने आ रहे है, जहां पर कैफे संचालक रकम लेकर हर अवैध कार्यो को अंजाम दे रहे है। बहरहाल पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।


विजयनगर पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कक्षा नवमी में पढ़ती है। जनवरी 2020 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कक्षा 12वीं में पढऩे वाले समीर बाटे से हुई थी। कुछ दिन बातचीत करने के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद समीर अक्सर से विजय नगर में जीरो डिग्री रोड पर मिलने के लिए बुलाने लगा था, विगत 6 नवंबर को जब वह कोचिंग गई थी, उसी समय समीर ने फोन किया और कोचिंग के बाद शाम को उसे मिलने के लिए जीरो डिग्री बुलाया। शाम को करीब 5.00 बजे छात्रा कोचिंग से फ्री हुई जिसके बाद समीर उसे अपने साथ एकता चौक से आगे जीरो डिग्री ले गया। कुछ देर बातचीत करने के बाद समीर ने कहा कि चलो मंचूरियन खाते हैं। मंचूरियन खिलाने के बहाने समीर उसे विजय नगर में यू टर्न कैफे लेकर पहुंचा। जहां उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद पुन: उसे बहला फुसलाकर उक्त कैफे में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। पीडि़ता ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की शिकायत विजय नगर थाने में दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने दुराचार व पॉक्सों एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर मामले को विवेचना में लिया है।

कैफे में होती अवैध गतिविधियां
शहर में कुकरमुत्तों की तरह खुले सायबर कैफे में अवैध गतिविधियां बेधड़क संचालित हो रहीं है। युवक-युवतियों के प्रेम प्रसंग इन कैफो से शुुरु हो रहे और जो कि बाद में बलात्कार का रूप ले रहे है। इतना ही नहीं ऑनलाईन सट्टे में भी कैफे का जमकर प्रयोग हो रहा है।

Share:

  • अंग्रेजी और देशी शराब का जखीरा पकड़ाया

    Sat Dec 25 , 2021
    गोराबाजार और ग्वारीघाट पुलिस ने की कार्रवाई जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर एकता मार्केट में एक शिफ्ट कार से देशी व अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। वहीं ग्वारीघाट पुलिस ने एक मोटर साइकिल चालक को पकड़कर 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved