img-fluid

ग्वालियर में बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, चलती कार में मारपीट के बाद चटवाए तलवे

July 08, 2023

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (MP) में एक के बाद एक अमानवीय हरकतों की बाढ़ सी आ गई है। बीते दिनों सीधी (Sidhi) में पेशाब कांड हो या फिर शिवपुरी (Shivpuri) में युवकों को मैला खिलाने का मामला, दोनों मामले अभी ठंडे भी नहीं पड़े थे कि ग्वालियर से एक और मामला सामने आ चुका है, जिसमें बदमाश एक युवक का अपहरण करते हैं, कार में उसके साथ जमकर मारपीट की जाती है और फिर युवक से जबरदस्ती अपने पैर के तलवे चटवाए जाते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी और पीड़ित युवक डबरा के रहने वाले हैं। चलती कार में इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों और पीड़ित शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Share:

  • अब हजार रुपए की पॉवर ऑफ अटार्नी से बेची जा सकेगी रेशो डील की प्रॉपर्टी

    Sat Jul 8 , 2023
    बड़ी राहत… अभी 5 फीसदी देना पड़ती है स्टाम्प ड्यूटी, रेरा की आपत्ति के चलते परेशान थे बिल्डर-कालोनाइजर, थर्ड पार्टी एग्रीमेंट भी करवाने की थी मजबूरी इंदौर (Indore)। शासन ने रियल इस्टेट कारोबारियों को एक राहत दी है। खासकर रेशो डील करने वाले बिल्डर और कालोनाइजरों को इससे बड़ी मदद मिलेगी और वे रेशो डील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved