img-fluid

फुटेज में महिला के साथ जाते दिखी लापता श्रद्धा

August 28, 2025

5 दिनों से है लापता… पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश… पिता पता बताने वाले को देंगे इनाम

इंदौर।  पांच दिनों से लापता गुजराती कॉलेज (Gujarati college) की सेकंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी (Shraddha Tiwari) के परिजनों ने उसकी सलामती के लिए टोटका करते हुए घर के बाहर उसकी उलटी फोटो टांग दी है। साथ ही घोषणा की है कि उसका पता बताने वाले को 51 हजार का इनाम मिलेगा।


श्रद्धा एक और सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हुई है, जिसमें उसे वह एक दुकान के पास खड़ी है और उसे कोई बैग देता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह बैग ले जाते हए नजर आ रही है। एक महिला भी श्रद्धा के पास देखी गई। आशंका है कि यह महिला भी श्रद्धा के साथ आगे गई है। इससे पहले के फुटेज में पता चला था कि श्रद्धा अपने घर से निकलकर लोटस शोरूम के सामने से होते हुए एमआर-4 पर जाते हुए नजर आ रही है। हालांकि फुटेज के आधार पर शंका है कि वह उज्जैन की ओर गई है। श्रद्धा तिवारी की गुमशुदगी के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उसके घर पहुंचे और परिजन को उसके सकुशल मिलने की सांत्वना दी। परिजन के अनुसार श्रद्धा की घर के बाहर उलटी तस्वीर टांगने से वह सकुशल मिल जाएगी। यह बात सामने आ रही है कि वह सहपाठी के भी संपर्क में थी, जिसके बाद उसे फटकार लगाई तो वह घर से चली गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस उसकी छानबीन में लगी है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी बिंदुओं पर उसकी तलाश की जा रही है।

Share:

  • महाकालेश्वर के गर्भगृह में आम भक्तों की रोक का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

    Thu Aug 28 , 2025
    जनहित याचिका पर आज होगी सुनवाई  इंदौर। प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों की रोक का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। इसे लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर आज जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस बिनोदकुमार द्विवेदी की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी। यह याचिका दर्पण अवस्थी की ओर से एडवोकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved