
जबलपुर। पिछले माह शादी के बाद पहली मर्तबा मायके आई एक नवविवाहिता के साथ उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुराचार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा है। चरगवां टीआई विनोद पाठक ने बताया कि कोलोन गांव की एक युवती की जून माह में गोटेगांव में शादी हुई थी, जो कि विगत 29 जून को वापस अपने मायके आई हुई थी। बीती रात जब नवविवाहिता अपने घर पर थी,उसी समय उसके घर के पास रहने वाले आरोपी युवक 23 वर्षीय लाल सिंह लोधी उसके घर जा पहुंचा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जिसके बाद पीडि़ता ने अपनी आपबीती परिजनों को बतायी और मामले की शिकयत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने सरगर्मी से आरोपी को तलाश करते हुए उसे धर दबोचा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved