
जबलपुर। प्रधानमंत्री के जन्म दिन से जिले में प्रारंभ किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के तीसरे दिन जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत उमरिया चौबे में विधायक सुशील कुमार तिवारी इंदु की मौजूदगी में स्वच्छता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पहले विधायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सामूहिक श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। स्वच्छता पटल पर हस्ताक्षर कर स्वच्छता का संकल्प कार्यक्रम में लिया गया। इस अवसर पर सरपंच कांति पटेल, दीनदयाल पटेल, आनंद मिंचू जैन, आनंद साहू, आलोक उपाध्याय, रमेश पटेल, सैयद मजहर अली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पनागर आरपी मिश्रा तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved