
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब है. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया में महज 4 ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) और अपनी-अपनी सियासी पकड़ बनाने और बचाने में नेता-विधायक सहित तमाम मंत्रीगण लगे हुए हैं. इसी क्रम में JDU विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) सीएम हाउस (CM House) के बाहर खड़े होकर धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के आसपास के लोग उनका टिकट काटने की साजिश कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करनी है और वो इसपर बात करेंगे.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना है और वो साढ़े 8 बजे से सुबह गेट पर बाहर खड़े हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने खुद के लिए कहा कि हां कद्दावर नेता हैं तो ई लो समझेगा तब ना.. टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां एकदम टिकट मिलेगा. इतने में उनके साथ खड़े समर्थकों ने उनका नारा लगाना शुरू कर दिया. जेडीयू नेता ने कहा कि बिना टिकट लिए यहां से हिलेंगे नहीं और सीएम आवास से दूर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां खड़े होने की जानकारी भी सीएम नीतीश कुमार को दे दी गई है और उनसे मिले बिना हम यहां से नहीं जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved