img-fluid

हिंदू नाम से डोसे की दुकान चला रहे मुस्लिम शख्स को भीड़ ने पीटा, बताया ‘आर्थिक जिहाद’

August 29, 2021

मथुरा. मथुरा में डोसा बेचने वाले एक दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने उनके दुकान पर तोड़फोड़ की है. इस मामले को लेकर मथुरा के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. FIR के मुताबिक डोसे की ये दुकान एक मुसलमान (Muslim man running Dosa stand) चलाता है.

उसने अपने दुकान का नाम ‘श्रीनाथ’ रखा था. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि उसने मुसलमान होने के बावजूद अपने दुकान का नाम हिंदू के नाम पर क्यों रखा. इस मामले को लेकर तोड़फोड़ और हगांमे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

FIR के मुताबिक 18 अगस्त को कुछ लोग इरफान के स्टॉल पर पहुंचे और पूछा कि उन्होंने इसका नाम ‘श्रीनाथ’ क्यों रखा है? इसके बाद इन सबने दुकान के बैनर को फाड़ कर हटा दिया. साथ ही इन सबने ने इरफान को मथुरा के विकास मार्केट से दुकान हटाने की भी चेतावनी दे डाली.


दुकानदार का आरोप
स्टॉल के मजदूरों ने कहा कि ये दुकान राहुल नाम का एक स्थानीय निवासी का है. इसे चलाने के लिए वह इरफान को रोजाना 400 रुपये देता है. स्टॉल चलाने वाले इरफान ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हम इसे पिछले पांच सालों से चला रहे हैं; नाम को लेकर कभी कोई समस्या नहीं रही. हमने सोचा भी नहीं था कि कोई समस्या हो सकती है. उस दिन कुछ लोगों ने आकर बैनर फाड़ दिए और कहा कि मुस्लिम लोग हिंदू नाम से दुकान नहीं चला सकते. ऐसा लग रहा था कि उन्हें नाम के साथ कोई समस्या है.’

वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों को डोसा-विक्रेता को कथित तौर पर परेशान करते देखा जा सकता है. आरोपी को कथित तौर पर इरफान से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हिंदू खाने आएंगे’, क्योंकि स्टॉल का नाम श्रीनाथ है.

आर्थिक जिहाद का आरोप
घटना का एक वीडियो बाद में फेसबुक पर भीड़ का नेतृत्व कर रहे देवराज पंडित ने पोस्ट किया. उन्होंने दुकानदार पर ‘आर्थिक जिहाद’ का भी आरोप लगाया. उसने ये भी दावा किया कि उनके जैसे लोगों के कारण हिंदुओं को रोजगार नहीं मिलता है. पंडित ने अपने फेसबुक फॉलोअर्स से ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विद्रोह करने की अपील की. दिलचस्प बात यह है कि पंडित पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती के भक्त के रूप में जाने जाते हैं.

Share:

  • मन की बात में PM मोदी बोले- संस्कृत भाषा सरस भी, सरल भी, राष्ट्र की एकता को करती है मजबूत

    Sun Aug 29 , 2021
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए राष्‍ट्र को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के 80वें संस्‍करण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद जी को यादकर की. पीएम मोदी ने कहा, खेलों में कितने ही पदक क्यों न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved