img-fluid

RSS के शताब्दी वर्ष पर मोदी सरकार जारी करेगी डाक टिकट और सिक्का…

September 28, 2025

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आरएसएस के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी कर सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार ने डाक टिकट और सिक्का जारी करने बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो डाक टिकट और सिक्का संघ के 100 साल पूरे होने की पूर्व शाम यानी की दशहरा से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर को जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे.


साथ ही इस कार्यक्रम में आरएसएस के सरकार्यवाह (मुख्य संगठन मंत्री) दत्तात्रेय होसबाले भी मौजूद रह सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि तैयारी अंतिम चरण में है.

सूत्रों के अनुसार, ये कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री, संघ के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. हाल ही में दत्तात्रेय होसबाले ने शताब्दी वर्ष को ‘राष्ट्र जागरण का वर्ष’ बताते हुए इसके महत्व पर जोर दिया था.

1925 में हुई थी संघ की स्थापना
दरअसल, आरएसएस की स्थापना 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा विजयादशमी के दिन नागपुर में की गई थी. अब साल 2025 में इसका शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जो संगठन के 100 वर्षों के सफर को चिह्नित करता है.

आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आपदा राहत और सामाजिक सेवा तक विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ ने देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें लाखों स्वयंसेवक भाग लेंगे.

Share:

  • अब खुद आतंकवाद से जूझ रहा पाकिस्‍तान, खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने 17 को मार गिराया

    Sun Sep 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान आतंकवाद (Pakistan terrorism) से लगातार जूझ रहा है। सुरक्षा बलों (security forces) ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में संयुक्त अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 17 उग्रवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।। जिला पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही ने कहा कि खुफिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved