img-fluid

आर्यन के शो में मोना ने किया बॉबी देओल को Kiss, बोलीं-मुश्किल था सीन

November 08, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) की सफलता का आनंद ले रहे हैं। बैड्स ऑफ बॉलीवुड में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया तो वहीं आर्यन खान ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया, तो पूरी इंडस्ट्री सांस रोके देख रही थी. यह सीरीज सिर्फ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे को फिल्ममेकर के रूप में पेश नहीं करती, बल्कि उन्हें एक अलग आवाज, शॉक वैल्यू और सिनेमैटिक परिशुद्धता की नजर वाला स्टोरीटेलर भी बताती है. अब शो में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह, यंग डायरेक्टर आर्यन खान के साथ काम करने और सीरीज के सबसे चर्चित किसिंग सीन की शूटिंग के अनुभव पर बात की है.



मोना ने की आर्यन की तारीफ
अपनी आने वाली फिल्म ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ के प्रमोशन के दौरान जूम से बातचीत में मोना सिंह ने आर्यन खान की सेट पर शांति, स्पष्टता और कलात्मक प्रवृत्ति की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘आर्यन को बिल्कुल क्लियर था कि वह ऐसा ही चाहते हैं.’ उन्होंने शो के रोमांचक क्लाइमेक्स के बारे में याद किया, जहां उनके किरदार का बॉबी देओल के किरदार अजय तलवार से रिश्ता का खुलासा होता है. मोना ने कहा, ‘बिना म्यूजिक और ऑडियो वाला वह स्लो-मोशन शॉट कमाल कर गया, क्योंकि जैसे ही आप उसे देखते हैं, आप वापस जाना चाहते हैं. विश्वास नहीं होता कि आपने अभी क्या देखा.’

मोना ने बताया कि शो के क्लाइमेक्स में फ्रेमिंग और ब्लॉकिंग से लेकर टोन और पेसिंग तक आर्यन की भागीदारी पूरी थी. उन्होंने कहा, ‘उन्हें बिल्कुल पता था कि इसे कैसे शूट करना है. उन्होंने अपनी गट फीलिंग पर भरोसा किया और मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया.’

बॉबी संग किसिंग सीन था मुश्किल
सीरीज के सबसे रचनात्मक रूप से महत्वाकांक्षी पलों में से एक था आर्यन का फिल्म ‘गुप्त’ के आइकॉनिक गाने ‘दुनिया हसीनों का मेला’ को ‘सैलाब’ नाम से रीइमेजिन करने का फैसला. हालांकि मोना ओरिजिनल ट्रैक का हिस्सा नहीं थीं, आर्यन ने उनसे बॉबी देओल के साथ डांस करने जैसा परफॉर्म करने को कहा और बाद में उन्हें डिजिटली आर्काइवल फुटेज में डाला गया.

एक्ट्रेस ने खुलासा किया, ‘मैंने असल में म्यूजिक वीडियो के लिए डांस किया था. यह मुश्किल था क्योंकि मुझे ओरिजिन गाने की फ्रेमिंग से मैच करना था. यहां तक कि बॉबी को दिया गया Kiss भी. मैं वह एक पूरे नीले कॉस्ट्यूम वाले आदमी के साथ कर रही थी. मैंने उसे देखा और सोचा, ‘क्या मैं सच में यह कर रही हूं?’ आर्यन मुझे हर मूव दिखाते रहे. वह इतने पक्के हैं कि वे क्या चाहते हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है.’

Share:

  • सोने से बनीं छिपकलियां मंदिर से हो गईं चोरी? मचा भारी हंगामा, पुजारियों का क्या जवाब

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । चेन्नई(Chennai) से सटे कांचीपुरम स्थित प्राचीन श्री वरदराज पेरुमल मंदिर(Sri Varadaraja Perumal Temple) में चोरी का मामला गरमाया हुआ है। हालांकि, मंदिर के प्रबंधन ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि छत पर अंदर उकेरी गई सोने और चांदी से बनीं छिपकलियां गायब हो गई हैं। चेन्नई से लगभग 79 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved