img-fluid

30 दिन में 35 लाख की चीनी खा गए बंदर? शुगर मिल की ऑडिट में हुआ खुलासा, दो के खिलाफ दर्ज हुई FIR

June 17, 2024

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एकमात्र साथा चीनी मिल में 1100 क्विंटल चीनी के घोटाले का मामला सामने आया है. बताया गया कि तकरीबन 35 लाख की चीनी बारिश में बही और बंदर खा गए. जबकि यह चीनी मिल 26 महीने से बंद है. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम कीपर सहित दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

अलीगढ़ किसान साथा चीनी मिल में चीनी घोटाले का मामला सामने आया है. 30 दिन में 35 लाख कीमत की 1100 कुंतल चीनी बंदरों के द्वारा खाना अभिलेखों में दर्शाया गया है. ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला उजागर हुआ. मामले में प्रबंधक, लेखा अधिकारी सहित 6 को दोषी पाया गया. जिसके बाद शासन द्वारा इसकी जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट में प्रभारी गोदाम कीपर और गोदाम कीपर के खिलाफ थाना जवां में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.


चीनी मिल के स्टोर कीपर ने बताया कि ऑडिट टीम ने गेस्ट हाउस में बैठकर ही हवा हवाई ऑडिटिंग कर ली है. जितनी चीनी कम बताई जा रही है, उतनी मात्रा में चीनी कम नहीं है. मिल के अंदर गोदाम के शटर टूटे हुए हैं.वहीं छत टूटी हुई है. छत से पानी रिसता है. वही बंदरों द्वारा खाने और फैलने पर गोदाम में चीनी फैली हुई है.

छत से होकर बारिश का पानी नीचे आ जाता है, जिससे 528 क्विंटल चीनी कम हुई है. ऑडिट टीम द्वारा जो 1100 कुंटल चीनी कम बताई जा रही है वह गलत है. गोदाम की बिल्डिंग खराब होने और मेंटेनेंस भत्ते के बारे में कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समस्या का किसी प्रकार से समाधान नहीं कराया गया है.

Share:

  • पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, जानें वजह

    Mon Jun 17 , 2024
    वॉशिंगटन: पाकिस्‍तान (Pakistan) के आर्मी चीफ (Army Chief ) जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir) के खिलाफ अमेरिका (America) प्रत‍िबंध लगा सकता (impose sanctions) है। इस प्रतिबंध की वजह बनने जा रहे हैं भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्‍ना (MP Ro Khanna)। सांसद रो खन्‍ना ने पाकिस्‍तान के असली शासक जनरल असीम मुनीर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved