
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सरकार और विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर टकराव की जमीन तैयार हो चुकी है। विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध व किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा तो सत्ता पक्ष जवाबी हमला बोलेगा।
सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रश्नकाल होगा। सवाल-जवाब खत्म होते ही कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट को सदन पटल पर रखा जाएगा। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को उठाकर हंगामा कर सकता है।
सदन में कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व अन्य विधायकों के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला जवाब देंगे। इसके बाद 115 से अधिक दस्तावेजों को विभागीय मंत्री सदन पटल पर प्रस्तुत कर पारित कराएंगे।
सदन में पहले दिन ये विधेयक पेश होंगे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved