img-fluid

Moose Jattana ने उड़ाया Shamita Shetty का मजाक, कहा- बहन के तलाक की वजह से…

August 16, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जब से बिग बॉस गई हैं, तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता का यूं बिग बॉस मे जाना कई लोगों को रास नहीं आया. यही नहीं, बिग बॉस के घर में भी कई लोग शमिता के शो में होने को लेकर बातें कर रहे हैं. हाल ही में मूस जट्टाना ने भी शमिता का मजाक उड़ाया.

मूस ने उड़ाया शमिता का मजाक
हाल ही में मूस जटाना (Moose Jattana) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम लेकर शमिता शेट्टी को काफी परेशान किया है. इस दौरान मूस जटाना, शमिता शेट्टी की खूब मजाक भी बनाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर मूस जटाना की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में मूस जटाना कह रही हैं, मैंने सुना है था कि शमिता शेट्टी ने अपनी बहन की शादी की वजह से बिग बॉस का घर छोड़ा था. अब अपनी बहन के तलाक की वजह से ही शमिता शेट्टी दोबारा इस घर में आ गई है.

राज कुंद्रा का मामला
ये बात बोलकर मूस जटाना (Moose Jattana) जोर जोर से हंसती नजर आईं. फैंस को मूस जटाना का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया है. यही वजह है जो मूस जटाना (Moose Jattana) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आपको बता दें, शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and Raj Kundra kundra) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी करने के आरोप लगाए गए थे. इन दिनों राज कुंद्रा पर केस चल रहा है. इस केस के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर कानाफुसी होती रहती है.

Share:

  • केंद्रीय दल आज से करेगा बाढ़ नुकसान का Survey

    Mon Aug 16 , 2021
    प्रदेश के आठ जिलों में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की बर्बादी का अनुमान भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे (Survey) करने के लिए केंद्रीय दल ग्वालियर पहुंच गया है। दल के सदस्य बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरान करेंगे। दल के सदस्य आज श्योपुर, शिवपुरी जाएंगे। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved