
डेस्क: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को वोट (Vote) की गिनती होगी और 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिस तरीके का फीडबैक हमें मिल रहा है, उससे एनडीए (NDA) के लोगों के होश उड़ गए हैं. बिहार में दोनों चरणों के मतदान के बाद बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कही.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार एनडीए में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई कि सीएम का चेहरा कौन होगा? यह वही गोदी मीडिया है जिन लोगों ने सर्वे दिखाया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा हो गया है. यह वही सर्वे है जिन्होंने घुसपैठियों सबको भी बिहार में घुसा दिया था. गोदी मीडिया प्रोपेगेंडा फैला रही है.
तेजस्वी ने कहा कि जो सर्वे दिखाया जा रहा है अगर उनसे सैंपल साइज पूछा जाए तो कोई जवाब नहीं है. कोई सैंपल साइज के बारे में नहीं बता रहा है. सैंपल हो या सर्वे हो इसका मानक क्या है? यह भी नहीं बताया जा रहा है. पीएमओ से जो तय होकर के आता है. जो अमित शाह अपने कलम से लिख करके देते हैं, वही मीडिया वाले बताते और बोलते हैं. 2020 की तुलना इस बार के मतदान से की जाए तो 72 लाख लोगों ने इस बार ज्यादा मतदान किया है.
तेजस्वी ने कहा कि अगर 72 लाख को 243 विधानसभा सीटों में बांट दिया जाए तो 29,500 के आसपास हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं. यह वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं पड़े हैं, यह सरकार को बदलने के लिए वोट पड़े हैं. सरकार बदलने जा रही है. इतने लोगों परिवर्तन के लिए वोट किया है. 16,17% लोग सीएम नीतीश कुमार सीएम के रूप में देखना चाहते थे. प्रशासन के लोगों पर दवाब डालने की जरूरत होती है. उसे बिहार के लोग जान रहे हैं. बिहार की जनता सब समझती है. इस बार सर्वे चलाया गया और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को स्लो किया जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved