img-fluid

अमेरिका में एक दिन में हजार से ज्यादा मौतें

August 16, 2020


वॉशिंगटन । कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 53 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1071 मौतें हुई हैं. हालांकि दुनिया में पिछले दिन का आंकड़ा देखें, तो सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़े है. इसके बाद ब्राजील और अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर जो कोरोना संक्रमण पर नजर रखती है के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16 अगस्त सुबह तक बढ़कर 55 लाख 29 हजार पहुंच गई, 1 लाख 72 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.12 प्रतिशत हो गई है.

वहीं, अमेरिका में अबतक 29 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. 24 लाख 56 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 44 फीसदी है. कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि यह उतना घातक नहीं रहा है, जितना कि वह पहले था. उधर, रूस ने कोविड-19 का वैक्‍सीन बना लिया लिया है, आज से उसका सार्वजनिक उपयोग भी शुरू कर दिया गया है, अमेरिका में भी जल्‍द इसका वैक्‍सीन मार्केट में आनेवाला है।

Share:

  • एसबीआई अब एसएमएस अलर्ट और मिनिमम बैलेंस का नहीं लेगी रुपया

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्‍ली । देश के सबसे बड़े बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा दिया है। एसबीआई ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के कई तरह के चार्ज से मुक्त कर दिया है। इन कस्टमर्स को अब एसएमएस अलर्ट और मिनिमम बैलेंस के चार्ज से मुक्ति मिल गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved