img-fluid

मास्को की कोर्ट ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की अपील खारिज की

February 20, 2021

मास्को। मास्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी द्वारा जेल की सजा के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया है। यह अपील ऐसे समय नामंजूर की गई है, जब यूरोप की एक शीर्ष मानवाधिकार अदालत ने नवलनी को रिहा करने का आदेश दिया है। बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के नायकों के अपमान से जुड़े एक और मामले में नवलनी को शनिवार देर शाम कोर्ट में पेश होना है।



बता दें कि नवलनी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आलोचक कहा जाता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले 44 वर्षीय नवलनी को 17 जनवरी को जर्मनी से लौटने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। जहर (नर्व एजेंट) दिए जाने पर गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद नवलनी इलाज कराने के लिए पांच महीने जर्मनी में रहे थे। उन्होंने इस घटना के लिए रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि रूसी अधिकारियों ने ये आरोप खारिज कर दिए थे।

दरअसल, पेरोल के दौरान स्वयं पर लगाई गई शर्तो का जर्मनी में उल्लंघन करने को लेकर इस महीने की शुरुआत में उन्हें दो वर्ष आठ महीने कैद की सजा सुनाई गई थी। यह सजा गबन के एक मामले में 2014 में उनकी दोषसिद्धि से जुड़ी है। इस आरोप को नावलनी ने मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया था और यूरोपीय मानवाधिकार अदालत ने इसे गैर कानूनी करार दिया था।

जेल में बंद नवलनी को रिहा करने की मांग करते हुए रूस में हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारियों ने नवलनी के सहयोगियों तक पर आरोप लगाया है कि वह नाटो के निर्देश पर काम कर रहे हैं। बीते दिनों नवलनी की रिहाई की मांग वाली रैलियों में भाग लेने के चलते रूस ने जर्मनी, पोलैंड और स्वीडन के राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था। यही नहीं पुतिन सरकार ने इन घटनाओं को लेकर जर्मनी, पोलैंड और स्वीडन के दूतावासों के समक्ष अपना औपचारिक विरोध भी दर्ज कराया था।

Share:

  • सीरिया के ISIS अड्डों पर रूस ने की बमबारी, 21 से ज्यादा आतंकी ढेर

    Sat Feb 20 , 2021
    दमिश्क। सीरिया में इजरायल के बाद अब रूस के लड़ाकू विमानों ने जमकर तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में रूसी एयरस्ट्राइक में आईएसआईएस के कम से कम 21 आतंकी मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। सीरियाई सरकार समर्थित रूस की एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved