img-fluid

अस्पताल जा रहे मां-बेटे सडक़ हादसे का शिकार, मां की मौत

December 18, 2023

इंदौर। बाइक से अस्पताल जा रहे मां-बेटे सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिसमें मां की मौत हो गई। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि शांति नगर मूसाखेड़ी निवासी कपिल पेट दर्द होने के चलते खुड़ैल स्थित इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था। कपिल बाइक चला रहा था और मां संगीता पीछे बैठी थी। इस बीच पीछे से आए एक ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में कपिल बाइक समेत दूर फिंका गया, जबकि संगीता ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है। कपिल को मामूली चोटें आई हैं।


आलू भरकर हैदराबाद जा रहा ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ा… ड्राइवर की मौत
आलू भरकर हैदराबाद जा रहा एक ट्रक दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। राजेश पिता रामचंद्र निवासी कालापीपल (शाजापुर) के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि कल वह साथी क्लीनर के साथ आलू से भरा ट्रक लेकर हैदराबाद के लिए निकला था। रात करीब 12 बजे मानपुर घाट पर उसके ट्रक से धामनोद की ओर से आ रहा ट्रक भिड़ गया और दोनों ट्रकों के कैबिन दब गए। घटना में गंभीर चोटें आने के चलते राजेश की मौत हो गई। उसके साथी क्लीनर को भी मामूली चोटें आई हैं।

Share:

  • संसद कांड: स्पेशल सेल की ‘Special 50’ खोलेगी आरोपियों के काले चिट्ठे, जानें किसकी कौन कर रहा जांच?

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है. वो राजस्थान, हरियाणा, मैसूर, लखनऊ, बंगाल और महाराष्ट्र में सबूत तलाशने में जुटी है. इसके अलावा 50 अलग टीम बनाई गई हैं, जो डिजिटल और बैंक डिटेल्स, आरोपियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved