img-fluid

‘सास ने दी रजामंदी, प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई मेरी बीवी’, विवाहिता ने खाया जहर तो पति उगलने लगा राज

December 27, 2024

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. महिला पहले से ही शादीशुदा है. जैसे ही जहर खाने की खबर उसके पति को पता चली तो वो ससुराल और पत्नी के कई राज उगलने लगा. फिलहाल महिला और उसके प्रेमी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला अलीगढ़ स्थित एक इलाके का है. महिला के पति ने ससुराल पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- मेरी बीवी का पहले से किसी और शख्स के साथ अफेयर था. फिर भी हमसे यह बात छुपाई गई. लेकिन बावजूद इसके मेरी बीवी का अफेयर प्रेमी से चलता रहा. सास को इसकी जानकारी थी. उन्ही की रजामंदी वो प्रेमी से प्रेग्नेंट भी हुई. यह बात मुझे मेरे ही ससुराल के किसी व्यक्ति ने बताई.


पति ने आगे कहा- जब मैंने इस संबंध में पत्नी से बात की तो उसने मुझे सही से जवाब नहीं दिया. मेरी बीवी कई बार प्रेग्नेंट हुई. इस दौरान उसका मिसकैरिज भी कई बार हुआ. हमारी शादी को पांच साल हो चुके हैं. मुझे पहले तो पत्नी पर कभी शक नहीं हुआ. जब ससुराल से मुझे पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला तो मेरा माथा ठनक गया. मैं समझ गया कि वो सच में ही प्रेमी से प्रेग्नेंट होती थी. तभी बार-बार मिसकैरिज करवा देती थी.

महिला के पति ने आगे कहा- गुरुवार को मेरी बीवी अचानक से घर से गायब हो गई. उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. मैंने और मेरे घर वालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर मुझे पता चला कि उसने तो प्रेमी के साथ मिलकर जहर खा लिया है.

पुलिस ने मामले में कहा- महिला और उसके प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों के होश में आने का इंतजार है. फिर उनके बयान लिए जाएंगे. साथ ही महिला के मायके और ससुरालियों, दोनों से पूछताछ की जा रही है. पति ने जो आरोप लगाए हैं उनकी भी जांच की जा रही है.

Share:

  • Israel: इस्राइली अटॉर्नी जनरल ने पीएम नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच के दिए आदेश

    Fri Dec 27 , 2024
    यरुशलम. इस्राइल (Israel) के अटॉर्नी जनरल (Attorney General) ने पुलिस को प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) की पत्नी (wife) सारा नेतन्याहू (Sara Netanyahu) के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया है। पीएम नेतन्याहू की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक विरोधियों और नेतन्याहू के भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक गवाह को परेशान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved